बांग्लादेशी लेखिका और एक्टिविस्ट तसलीमा नसरीन ने कहा- शेख हसीना ने जिस इस्लामी कट्टरपंथियों को पनपने दिया, आज उसी ने उन्हें खदेड़ दिया
नई दिल्ली। बांग्लादेश में चल रहे हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बीच बांग्लादेशी लेखिका और एक्टिविस्ट तसलीमा नसरीन ने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की नीतियों की आलोचना की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि हसीना ने इस्लामी कट्टरपंथियों को खुश करने के लिए 1999 में मुझे मेरे देश से बाहर निकाल दिया था। जब मैं अपनी मां को उनकी मृत्युशय्या पर देखने के लिए बांग्लादेश में दाखिल हुई थी और मुझे फिर कभी देश में प्रवेश नहीं करने दिया। वही इस्लामी कट्टरपंथी छात्र अब आंदोलन में शामिल रहे हैं जिन्होंने आज हसीना को देश छोड़ने के लिए मजबूर किया।
तसलीमा नसरीन ने अपने एक अन्य पोस्ट में कहा कि हसीना को इस्तीफा देकर देश छोड़ना पड़ा उसके लिए अपनी स्थिति के लिए वह खुद जिम्मेदार हैं। उन्होंने इस्लामी कट्टरपंथियों को पनपने दिया। उन्होंने अपने लोगों को भ्रष्टाचार में शामिल होने दिया। उन्होंने आगे कहा कि अब बांग्लादेश को पाकिस्तान जैसा नहीं बनना चाहिए। सेना को शासन नहीं करना चाहिए। राजनीतिक दलों को लोकतंत्र और धर्मनिरपेक्षता लानी चाहिए।
बता दें कि तसलीमा नसरीन बांग्लादेश में प्रतिबंधित कर दिया गया था, जिसके बाद वो भारत आकर रहने लगी थीं।