Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

बांग्लादेश ! आम चुनाव के मैदान में उतार सकती है शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग, जानें कैसे ?

Nandani Shukla
1 Jan 2025 1:18 PM IST
बांग्लादेश ! आम चुनाव के मैदान में उतार सकती है शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग, जानें कैसे ?
x

ढाका। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना अब तक भारत में ही शरण ले रखी हैं लेकिन इस साल के अंत में बांग्लादेश में होने वाले आम चुनाव में उनकी पार्टी अवामी लीग चुनाव लड़ सकती है। चुनाव आयुक्त की इस घोषणा के बाद बांग्लादेश में सियासी हलचल तेज हो गई है। वहीं बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने मतदान की न्यूनतम आयु 17 साल किए जाने की मांग की है।

बांग्लादेश के मुख्य चुनाव आयुक्त एएमएम नसीरुद्दीन ने कहा कि जब तक अंतरिम सरकार या न्यायपालिका प्रतिबंध नहीं लगाती है, तब तक पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग आम चुनाव में भाग ले सकती है।उन्होने कहा कि चुनाव आयोग पूरी स्वतंत्रता से काम करता है और उस पर कोई दबाव नहीं है। हम निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव कराने के लिए सभी कदम उठा रहे हैं।

Next Story