Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने शेख हसीना के प्रत्यर्पण के लिए भारत को राजनयिक नोट भेजा

Tripada Dwivedi
23 Dec 2024 6:01 PM IST
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने शेख हसीना के प्रत्यर्पण के लिए भारत को राजनयिक नोट भेजा
x

नई दिल्ली। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को वापस ढाका बुलाने के लिए भारत को एक राजनयिक नोट भेजा है। बांग्लादेश के विदेश मामलों के सलाहकार तौहीद हुसैन ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हमने भारत सरकार को एक नोट वर्बल भेजा है जिसमें कहा गया है कि बांग्लादेश न्यायिक प्रक्रिया के लिए शेख हसीना को वापस चाहता है।

इसके पहले, गृह सलाहकार जहांगीर आलम ने बताया कि उनके कार्यालय ने अपदस्थ प्रधानमंत्री के भारत से प्रत्यर्पण की सुविधा के लिए विदेश मंत्रालय को एक पत्र भेजा है। उन्होंने कहा कि ढाका और नई दिल्ली के बीच प्रत्यर्पण संधि पहले से मौजूद है और संधि के तहत हसीना को बांग्लादेश वापस लाया जा सकता है।

पिछले माह बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने घोषणा की थी कि पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ छात्र आंदोलन में हुई मौतों का मुकदमा चलाने के लिए उन्हें बांग्लादेश लाया जाएगा। अंतरिम सरकार ने इंटरपोल की मदद लेने का भी संकेत दिया था। 17 अक्तूबर को न्यायाधिकरण ने हसीना और 45 अन्य के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किए थे, जिसमें उनके बेटे सजीब वाजेद जॉय और उनके कई पूर्व कैबिनेट सदस्य शामिल हैं।

Next Story