Begin typing your search above and press return to search.
State

बृजभूषण के बयान पर बजरंग पुनिया का पलटवार! कहा- भाजपा नैरेटिव फैला रही

Tripada Dwivedi
7 Sept 2024 6:20 PM IST
बृजभूषण के बयान पर बजरंग पुनिया का पलटवार! कहा- भाजपा नैरेटिव फैला रही
x

रोहतक। पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया के कांग्रेस में शामिल होने पर भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह ने पहलवानों के आंदोलन के पीछे कांग्रेस पर इल्जाम लगाया था। अब इस पर कांग्रेस नेता और पहलवान बजरंग पुनिया ने अपनी प्रतीक्रिया दी है।

उन्होंने कहा कि हमें जितना प्यार कुश्ती में मिला है, मुझे लगता है कि उतना ही प्यार राजनीति में भी मिलेगा। हमने पहले ही बैठकर यह तय किया था कि विनेश चुनाव लड़ेगी और हम सब विनेश के साथ हैं। मैं संगठन में रहकर काम करूंगा। हमारे आंदोलन का राजनीति से कोई लेनादेना नहीं था। हमारे आंदोलन को लेकर भाजपा नैरेटिव फैला रही है। भाजपा इल्जाम लगा रही है कि आंदोलन कांग्रेस ने आयोजत कराया था लेकिन ऐसा कुछ नहीं है। पूरे देश ने आंदोलन को देखा और पूरा देश खिलाड़ी बेटियों के साथ खड़ा है।

Next Story