- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- शांति गोपाल अस्पताल के...
शांति गोपाल अस्पताल के आसपास सीवर लाइन बहने से हुआ बुरा हाल, डॉक्टरों ने की शिकायत
गाजियादाबाद। इंदिरापुरम इलाके में शांति गोपाल अस्पताल के आसपास वाले क्षेत्र में बीते कई सालों से सीवर लाइन से पानी बह रहा है। इसके कारण निवासियों को टूटी सड़क, गढ्ढों, कीचड़ का सामना करना पड़ रहा है। संवाद विहार सोसाइटी के धीरज तोमर और डॉक्टर लोहमी ने बताया की सरकारी तंत्र ने ठेकेदार को नयी ड्रेनेज पाइप डालने का काम दिया था। अलग-अलग तकनीकें अपनाई गई सफल नहीं हुवे। दुख की बात है कि उस काम को करने के लिए बगल में संवाद विहार सोसायटी और ईस्ट एवऐन्यू की सीवर लाइन को बंद कर दिया गया। जेसीबी मशीनों ने काम के दौरान हमारे दो मेन होल में मिट्टी भर दी।
पिछले चार महीनों से सीवर का पानी खाली प्लाट, सड़क, व आसपास भर रहा है। भूजल दूषित हो रहा है, मच्छर व बदबू का प्रकोप जारी है। जीडीए में शिकायत दर्ज कराने पर केवल आश्वासन मिल रहे हैं। पार्षद, जीडीए, जल निगम, एमएलए, एमपी महोदय व अधिकारियों से निवेदन है कि अबिलंब हमारी सोसायटी की बंद सीवर लाइन को खोला जाय। अन्यथा हम एनजीटी को पत्र लिखेंगे।