- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- बाबा सिद्दीकी...
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: आरोपी शुभम लोनकर के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर नोटिस जारी
मुंबई। महाराष्ट्र के अजीत पवार गुट के नेता बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर की रात को गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है लेकिन मुबंई पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है। मगर इस मामले को लेकर आगे की कार्रवाई जारी है। इस दौरान बाबा सिद्दीकी हत्या में फरार मुख्य आरोपी में से एक आरोपी शुभम लोनकर के खिलाफ मुंबई पुलिस ने लुक आउट सर्कुलर (LOC) नोटिस जारी की है। जानकारी के मुताबिक पुलिस को शक है कि शुभम नेपाल भाग सकता है इसी वजह से पुलिस ने शुभम के फोटोग्राफ नेपाल बॉर्डर पर भी सर्कुलेट किए।
वहीं मुबंई पुलिस ने शुभम के भाई प्रवीण लोनकर को गिरफ्तार कर लिया है। मुंबई पुलिस के मुताबिक प्रवीण के भाई शुभम लोनकर ने फेसबुक पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से बाबा सिद्दीकी हत्या की जिम्मेदारी लेने वाला पोस्ट किया था। प्रवीण लोनकर ने ही अपने भाई शुभम लोनकर के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी। साथ ही आरोपी धर्मराज राजेश कश्यप और शिवकुमार गौतम को साजिश में शामिल किया था।