Begin typing your search above and press return to search.
State

पानी सत्याग्रह के बीच आतिशी की तबियत बिगड़ी, LNJP अस्पताल ने दी भर्ती होने की सलाह

Neelu Keshari
24 Jun 2024 3:27 PM IST
पानी सत्याग्रह के बीच आतिशी की तबियत बिगड़ी, LNJP अस्पताल ने दी भर्ती होने की सलाह
x

नई दिल्ली। दिल्ली की जल मंत्री आतिशी का पानी की किल्लत को लेकर शुरू किया गया 'पानी सत्याग्रह' का आज चौथा दिन है। सत्याग्रह पर बैठी आतिशी की तबीयत अचानक खराब होती जा रही है। आज उनकी हालत को देखकर डॉक्टर ने उन्हें अस्पताल में भर्ती रहने की सलाह दी है। इस संदर्भ में लोक नायक अस्पताल ने जल मंत्री आतिशी के मेडिकल बुलेटिन जारी किया है।

लोक नायक अस्पताल ने मेडिकल बुलेटिन में लिखा है कि लोक नायक अस्पताल से एक मेडिकल टीम भोगल में आतिशी की मेडिकल जांच के लिए आई थी। मरीज को भर्ती करने और मौखिक सेवन के लिए परामर्श दिया गया है लेकिन मरीज ने भर्ती होने से इनकार कर दिया है।

बता दें कि दिल्ली की जल मंत्री आतिशी पानी की किल्लत को लेकर 21 जून से अनिश्चितकालिन अनशन पर बैठी हैं। इस दौरान वह सिर्फ पानी ही पी रही है। उनका आरोप है कि हरियाणा सरकार दिल्ली के हिस्से का पानी नहीं दे रहा है। आतिशी का कहना है कि वह तब तक खाना नहीं खाएगी जब तक दिल्ली के 28 लाख लोगों को हरियाणा से पानी नहीं मिल जाता है।

Next Story