Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

अतिशी ने पीएम मोदी को जल संकट को लेकर लिखी चिट्ठी,दी चेतावनी 21 जून तक समाधान नहीं हुआ तो सत्याग्रह करूंगी

Tripada Dwivedi
19 Jun 2024 7:50 AM GMT
अतिशी ने पीएम मोदी को जल संकट को लेकर लिखी चिट्ठी,दी चेतावनी 21 जून तक समाधान नहीं हुआ तो सत्याग्रह करूंगी
x

नई दिल्ली। दिल्ली की जल मंत्री अतिशी ने कहा कि मैंने आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है और उनसे आग्रह किया है कि अब दिल्लीवासियों का कष्ट हर सीमा को पार कर चुका है। मैंने विनम्र निवेदन किया है कि पीएम मोदी दिल्ली के लोगों को पानी दिलवाएं। अगर 21 जून तक दिल्ली वालों को अपने हक का पानी नहीं मिलता। तो फिर 21 तारीख से मुझे पानी के लिए सत्याग्रह शुरू करना पड़ेगा। मैं 21 तारीख से अनशन पर बैठूंगी जब तक दिल्ली वालों को उनके हक का पानी नहीं मिल जाता।

दिल्ली में पर्याप्त पानी नहीं है। दिल्ली में कुल पानी की सप्लाई 1050 MGD है जिसमें से 613 MGD हरियाणा से आता है। कल 18 जून को ये मात्रा घटकर 513 MGD हो गई है। आज के दिन 100 MGD पानी की कमी दिल्ली में है। दिल्ली के लोगों की ये परेशानी दूर करने के लिए हमने हर संभव प्रयास कर लिए। मैंने हिमाचल के मुख्यमंत्री से बात की। हरियाणा ने हिमाचल का पानी देने से भी मना कर दिया। सुप्रीम कोर्ट ने भी माना कि दिल्ली में पानी का संकट है लेकिन इसके बावजूद भी हरियाणा सरकार ने दिल्ली को पानी नहीं दिया। दिल्ली में 3 करोड़ लोग रहते हैं जिन्हें 1050 MGD पानी मिला है। हरियाणा को अगर दिल्ली को 100 MGD पानी देना भी है तो वो उसकी कुल MGD का 1.5 प्रतिशत है।

Next Story