Begin typing your search above and press return to search.
State

दिल्ली की बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लिखी चिट्ठी, मिलने की अपील की...

Nandani Shukla
14 Dec 2024 12:47 PM IST
दिल्ली की बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लिखी चिट्ठी, मिलने की अपील की...
x

नई दिल्ली। दिल्ली की बिगड़ती कानून-व्यवस्था को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में केजरीवाल ने दिल्ली में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर चर्चा करने के लिए अमित शाह से मिलने का समय मांगा है। पत्र में, मुख्यमंत्री ने दिल्ली की सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की है।

केजरीवाल ने अपने पत्र में कहा कि दिल्ली को अब "अपराध की राजधानी" के रूप में जाना जा रहा है। उन्होंने बताया कि भारत के 19 मेट्रो शहरों में दिल्ली महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों के मामले में पहले स्थान पर है। इसके अलावा, हत्या के मामलों में भी दिल्ली सबसे ऊपर है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि दिल्ली में जबरन वसूली करने वाले गैंग सक्रिय हो गए हैं और एयरपोर्ट और स्कूलों में धमकी भरे ईमेल आ रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि ड्रग्स से जुड़े अपराधों में 350 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है, जो कि एक बेहद चिंता का विषय है। केजरीवाल ने दिल्ली की स्थिति को गंभीर बताते हुए, इसे तात्कालिक सुधार की आवश्यकता बताई और केंद्रीय गृह मंत्री से शीघ्र मुलाकात की अपील की।

Next Story