नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को चुनाव प्रचार में हिस्सा लेने के लिए 10 मई को अंतरिम जमानत पर रिहा किया था और 2 जून को सरेंडर करने के कहा था लेकिन केजरीवाल मेडिकल आधार पर इस जमानत अवधि को सात दिन और बढ़ाना चाहते थे पर उन्हे यह राहत नहीं मिली। केजरीवाल ने 21 दिनों की मोहलत मिलने के बाद सुप्रीम कोर्ट का आभार जताया।
वह थोड़ी देर में अपने आवास से निकलेंगे लेकिन इससे पहले वह राजघाट और हनुमान मंदिर जाएंगे। फिर पार्टी दफ्तर में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। इसके बाद यहां से वह तिहाड़ के लिए रवाना होंगे।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरेंडर पर दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा कि हम सीएम अरविंद केजरीवाल को 21 दिन की अंतरिम जमानत देने के लिए सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद देना चाहते हैं। उन्होंने बाहर आकर चुनाव प्रचार किया और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में अपना योगदान दिया। हम सुप्रीम कोर्ट का सम्मान करते हैं। आम आदमी पार्टी का कोई भी नेता जेल जाने से नहीं डरता। केजरीवाल की तबीयत सही नहीं होने के बावजूद भी वह जेल जा रहे हैं।