Begin typing your search above and press return to search.
State

अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी की गारंटी को लेकर सरकार पर साधा निशाना, देश को दी 10 गारंटी, जाने क्या-क्या

Neeraj Jha
12 May 2024 5:06 PM IST
अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी की गारंटी को लेकर सरकार पर साधा निशाना, देश को दी 10 गारंटी, जाने क्या-क्या
x


नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तिहाड़ जेल से बाहर आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर फिर से हमला बोला है। उन्होंने रविवार को दोबारा प्रेस कांफ्रेंस करके कहा कि मोदी की कोई गारंटी पूरी नहीं हुई है लेकिन आज वह देश को 10 गारंटी दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब इंडी गठबंधन की सरकार बनेगी तब इन गारंटियों को पूरा किया जाएगा।

देश को दी ये 10 गारंटियां

1. मुफ्त बिजली की गांरटी

पूरे देश में 24 घंटे बिजली का इंतजाम करेंगे। कहीं पावर कट नहीं लगेगा। पूरे देश के गरीबों की बिजली फ्री करेंगे।

2. बेहतर शिक्षा की गारंटी

हर गांव और हर मोहल्ले में शानदार सरकारी स्कूल बनाएंगे। इस देश में पैदा होने वाले हर बच्चे के लिए अच्छी और मुफ्त शिक्षा का इंतजाम किया जाएगा।

3. फ्री इलाज की व्यवस्था करेंगे

हर गांव और मोहल्ले में मोहल्ला क्लिनिक बनाएंगे। हर जिले में शानदार सरकारी अस्पताल बनाएंगे। देश के हर व्यक्ति के लिए शानदार और फ्री इलाज की व्यवस्था करेंगे।

4. चीन से जमीन वापस लेने की गारंटी

चीन द्वारा अवैध तरीके से कब्जा की भारत की जमीन वापिस लाने के लिए सेना को जरूरी कदम उठाने के लिए पूरी स्वतंत्रता दी जाएगी।

5.किसानों के लिए गांरटी

किसानों को स्वामीनाथन आयोग के मुताबिक सभी फसलों पर MSP निर्धारित करके उन्हें फसलों के पूरे दाम दिलवायेंगे।

6.अग्निवीर योजना बंद कर, अग्निवीरों को पक्का करने की गांरटी

अग्निवीर योजना को बंद करके सारी सैन्य भर्तियों को पुरानी प्रक्रिया की तहत किया जाएगा। अभी तक भर्ती किए गए सभी अग्निवीरों को पक्का किया जाएगा।

7. दिल्ली को पूर्ण राज्य की गारंटी

दिल्ली वालों की दशकों पुरानी मांग को पूरा किया जाएगा। दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलवाएंगे।

8. रोजगार की गारंटी

बेरोजगारी को व्यवस्थागत तरीके से दूर किया जायेगा। अगले एक वर्ष में 2 करोड़ रोजगार की व्यवस्था की जाएगी।

9. . व्यापारी को खुलकर व्यापार करने की गारंटी

जीएसटी का सरलीकरण किया जाएगा। हम ऐसी व्यवस्था करेंगे, जिससे व्यापारी खुलकर व्यापार कर सकेंगे। GST को पीएमएलए से बाहर किया जाएगा।

10. भ्रष्टाचार समाप्त किया जाएगा

भाजपा की वाशिंग मशीन का विनाश किया जाएगा। ईमानदारों को जेल भेजने और भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देने की मजबूत व्यवस्था को समाप्त किया जाएगा। दिल्ली और पंजाब की तरह भ्रष्टाचार पर सही मायने में प्रहार किया जाएगा।



Next Story