अरविंद केजरीवाल दिल्ली में कानून व्यवस्था को लेकर अमित शाह के ऊपर भड़के, कहा- कानून और व्यवस्था की कार्रवाई करने के बजाय भाजपा ने मुझ पर हमला कराया
नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। उन्होंने राजधानी में कानून व्यवस्था को लेकर अमित शाह के ऊपर जमकर भड़के। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद थी कि अमित शाह मेरे द्वारा कानून और व्यवस्था मुद्दा उठाए जाने के बाद कुछ कार्रवाई करेंगे। मगर उन्होंने इसके बजाय मेरी पदयात्रा के दौरान मुझ पर हमला कराया। मुझे पर तरल पदार्थ फेंका गया। यह हानिरहित था लेकिन यह हानिकारक हो सकता था।
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि कल मेरे एक विधायक को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि विधायक भी गैंगस्टर से परेशान हैं। उनके पास भी गैंगस्टर की कॉल आ रही थीं उन्हें धमकी दी जा रही थी। 2023 में उन्होंने पुलिस को शिकायत की थी, उसके बेटे को मारने की धमकी दी गई। 30 से 40 बार विधायक को गैंगस्टर कपिल सांगवान की ओर से धमकी दी गई।
उन्होंने कहा कि विधायक के परिवार के बारे में उन्हें जानकारी देकर विधायक को धमकी दी गई। मगर पुलिस ने विधायक नरेश बाल्यान को ही 2023 के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि उनकी शिकायत पर कार्रवाई नहीं हुई। कल हमारे विधायक को गिरफ्तार कराकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने संदेश दिया है कि अगर आप के पास गैंगस्टर की कोई कॉल आती है और पुलिस में शिकायत देते हैं तो आप को ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।