- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- वक्फ (संशोधन) विधेयक...
वक्फ (संशोधन) विधेयक की जांच के लिए सदनों की संयुक्त समिति में 21 सदस्यों के नाम के प्रस्ताव को मंजूरी
नई दिल्ली। लोकसभा ने वक्फ (संशोधन) विधेयक की जांच के लिए सदनों की संयुक्त समिति में अपने 21 सदस्यों के नाम के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। इस समिति में राज्यसभा के 10 सदस्य भी होंगे।
समिति में कुल 31 सदस्य होंगे। इस समिति को अगले संसद सत्र के पहले सप्ताह के अंतिम दिन तक अपनी रिपोर्ट सौंपनी होगी। संसदीय मामलों के मंत्री और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरण रिजिजू ने प्रस्ताव रखा कि वक्फ (संशोधन) विधेयक को सदनों की संयुक्त समिति को भेजा जाए जिसमें लोकसभा के 21 और राज्यसभा के 10 सदस्य होंगे।
लोकसभा में गुरुवार को विधेयक पेश किया गया और बहस के बाद इसे संयुक्त संसदीय समिति को भेज दिया गया। केंद्र सरकार ने कहा कि प्रस्तावित कानून का मस्जिदों के कामकाज में हस्तक्षेप करने का इरादा नहीं है और विपक्ष ने इसे मुसलमानों को निशाना बनाना और संविधान पर हमला बताया।