Begin typing your search above and press return to search.
State

2025 में 'युवा नेता संवाद' की घोषणा! पीएम मोदी ने रामकृष्ण मठ के कार्यक्रम में युवाओं को प्रेरित किया

Tripada Dwivedi
9 Dec 2024 2:06 PM IST
2025 में युवा नेता संवाद की घोषणा! पीएम मोदी ने रामकृष्ण मठ के कार्यक्रम में युवाओं को प्रेरित किया
x

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में रामकृष्ण मठ द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित करते हुए स्वामी विवेकानंद और रामकृष्ण मठ की प्रेरणा पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि रामकृष्ण मठ वह वृक्ष है, जिसके बीज में स्वामी विवेकानंद जैसे महान तपस्वी की अनंत ऊर्जा समाहित है। जब भी मुझे अवसर मिलता है मैं आपके बीच आके आपसे जुड़ने का प्रयास करता हूं।

पीएम मोदी ने युवाओं को राष्ट्र निर्माण के हर क्षेत्र में नेतृत्व के लिए तैयार करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि आज तकनीक और अन्य क्षेत्रों की तरह हमारे युवाओं को राजनीति में भी देश का नेतृत्व करना चाहिए। अब हम राजनीति को उन लोगों के भरोसे नहीं छोड़ सकते जो इसे अपने परिवार की जागीर समझते हैं।"

पीएम मोदी ने 'युवा नेता संवाद' की घोषणा

प्रधानमंत्री ने 12 जनवरी 2025, स्वामी विवेकानंद की जयंती और राष्ट्रीय युवा दिवस पर 'युवा नेता संवाद' कार्यक्रम की घोषणा की। उन्होंने बताया कि इस आयोजन में देशभर से 2,000 चुनिंदा युवाओं को दिल्ली आमंत्रित किया जाएगा। तकनीक के माध्यम से देशभर के करोड़ों युवा इस संवाद में भाग लेंगे। इस कार्यक्रम में 'युवाओं के नजरिए से विकसित भारत' के संकल्प पर चर्चा होगी।

Next Story