Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

बाबरी मस्जिद विध्वंस पर शिवसेना-यूबीटी के रुख से नाराज! सपा ने महा विकास अघाड़ी छोड़ने का किया ऐलान

Tripada Dwivedi
7 Dec 2024 6:32 PM IST
बाबरी मस्जिद विध्वंस पर शिवसेना-यूबीटी के रुख से नाराज! सपा ने महा विकास अघाड़ी छोड़ने का किया ऐलान
x

मुंबई। महाराष्ट्र में महायुति की सरकार बनने के बाद विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी में दरारें उभरने लगी हैं। शनिवार को समाजवादी पार्टी ने गठबंधन से अलग होने का फैसला किया। महाराष्ट्र सपा प्रमुख अबु आजमी ने कहा कि शिवसेना-उद्धव बालासाहेब ठाकरे (यूबीटी) के बाबरी मस्जिद विध्वंस को लेकर रुख के चलते उनकी पार्टी ने एमवीए से नाता तोड़ने का निर्णय लिया है।

अबु आजमी ने बताया कि शिवसेना-यूबीटी ने बाबरी मस्जिद विध्वंस में शामिल लोगों को बधाई देते हुए एक विज्ञापन अखबार में प्रकाशित किया था। इस विज्ञापन को उद्धव ठाकरे के करीबी नेताओं ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी साझा किया। पोस्ट में लिखा है कि जिन्होंने ये किया, मुझे उन पर गर्व है। उन्होंने कहा कि यह रुख हमें मंजूर नहीं है। इस मुद्दे पर मैं सपा प्रमुख अखिलेश यादव से भी चर्चा कर रहा हूं।

बता दें कि शिवसेना-यूबीटी के नेता मिलिंद नार्वेकर ने शुक्रवार को एक्स पर बाबरी मस्जिद विध्वंस से जुड़ी एक तस्वीर साझा की थी। इस पोस्ट में उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे की तस्वीरें भी शामिल थीं। इसी घटनाक्रम के बाद सपा ने एमवीए से अलग होने का ऐलान किया है।

Next Story