Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

चुनाव खर्च मामले में आनंद कुमार ने सबको छोड़ा पीछे, जानिए बड़े दलों के प्रत्याशी किस नंबर पर हैं

Neelu Keshari
18 April 2024 11:18 AM IST
चुनाव खर्च मामले में आनंद कुमार ने सबको छोड़ा पीछे, जानिए बड़े दलों के प्रत्याशी किस नंबर पर हैं
x

गाजियाबाद। गाजियाबाद लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों ने अपने खर्च का जो ब्योरा दिया है। उसके अनुसार लोकसभा चुनाव में सबसे अधिक खर्च करने वाले प्रत्याशियों में नव निर्माण पार्टी के आनंद कुमार हैं। दूसरे नंबर पर भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग और तीसरे नंबर पर इंडी गठबंधन कांग्रेस प्रत्याशी डॉली शर्मा शामिल हैं। प्रत्याशियों ने अपने खर्च का जो ब्योरा जमा किया है उसमें 14 अप्रैल तक प्रत्याशियों द्वारा खर्च किया गया ब्योरा शामिल है।

गाजियाबाद लोकसभा सीट से कुल 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इनमें से सात प्रत्याशी अपने चुनावी खर्चे का ब्योरा अब तक जिला निर्वाचन कार्यालय में जमा कर चुके हैं जबकि बसपा प्रत्याशी और उनकी पत्नी और भतीजे समेत सात प्रत्याशियों ने अपने चुनावी खर्चे का ब्योरा अभी तक नहीं दिया है। जिन प्रत्याशियों ने अपने चुनावी खर्च का ब्योरा नहीं जमा किया है उनको जिला निर्वाचन कार्यालय की तरफ से नोटिस जारी किया गया है। हालांकि व्यय प्रेक्षक टी. अरिवाझगन और सौरभ नायक की अध्यक्षता में हुई बैठक में भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी के रजिस्टर में दिए गए व्यय और चुनाव आयोग की टीम द्वारा तैयार खर्च में अंतर पाया गया था। चुनाव आयोग को भेजी रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रीय निर्माण पार्टी से चुनाव लड़ रहे आनंद कुमार अब तक सबसे अधिक 9.50 लाख रुपए खर्च कर चुके हैं जबकि भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग 7,17,473 लाख रुपए चुनाव में नामांकन के बाद से अब तक खर्च कर चुके हैं।

इसके अलावा कांग्रेस प्रत्याशी डॉली शर्मा 4,75,000 लाख रुपए खर्च कर चुकी हैं। इन तीनों प्रत्याशियों के अलावा और जिन प्रत्याशियों ने अपना चुनावी खर्च का ब्योरा दिया है उनमें समाज विकास क्रांति पार्टी के प्रत्याशी नमह, राइट टू रिकाल पार्टी की पूजा सक्सेना, निर्दलीय प्रत्याशी औरंगजेब और नत्थू सिंह चौधरी शामिल हैं। इसके अलावा जिन प्रत्याशियों ने अपने खर्च का ब्योरा नहीं दिया है। उनमें बसपा प्रत्याशी नंद किशोर पुंडीर, राष्ट्रीय जनकर्मठ पार्टी के अंशुल गुप्ता, सुभासपा के प्रत्याशी धर्मेंद्र सिंह भदौरिया और निर्दलीय प्रत्याशियों में अभिषेक पुंडीर, अवधेश कुमार, कविता और रवि कुमार पांचाल प्रमुख हैं।

Next Story