Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

अमित शाह का झारखंड में दौरा, कांग्रेस पर साधा जमकर निशाना;कहा-आदिवासी लड़िकयां से शादी करने पर भी इन्हें जमीन नहीं मिलेगी

Nandani Shukla
11 Nov 2024 5:31 PM IST
x

रांची, झारखंड। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को वादा किया कि अगर भाजपा झारखंड विधानसभा चुनाव जीतती है, तो वह राज्य से "घुसपैठियों" की पहचान करने और उन्हें बाहर निकालने के लिए एक पैनल बनाएगी।

तमाड़ में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा,कांग्रेस आरक्षण खत्म करने जा रही है। महाराष्ट्र में,उन्होंने उलेमाओं से वादा किया है कि वे मुसलमानों को आरक्षण देने पर विचार करेंगे। वे पहले से ही तेलंगाना में ऐसा कर रहे हैं और कर्नाटक अगर मुस्लिमों को आरक्षण दिया गया तो यह एससी, एसटी और ओबीसी के हिस्से से छीन लिया जाएगा।

वहीं अमित शाह ने झारखंड के मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा के स्टार प्रचारत हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस तरह से चंपई सोरेन को अपमानित किया गया और मुख्यमंत्री के पद से हटाया गया, वह सही नहीं है। यह सिर्फ उनका नहीं, बल्कि पूरे आदिवासी समुदाय का अपमान है।

इसी के साथ अमित शाह ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कांग्रेस को अपने निशाने पर लेते हुए कहा- एक कांग्रेस नेता के आवास से भारी मात्रा में नकदी जब्त की गई। रैली में आलमगीर आलम का जिक्र करते हुए कहा कि आवास से 30 करोड़ रुपये और नोट गिनने की 27 मशीनें बरामद की गई थीं।

Next Story