- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- अमित शाह कांग्रेस पर...
अमित शाह कांग्रेस पर कर सकती है कानूनी कार्रवाई! मीडिया से पूरा वीडियो को दिखाने की अपील की
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर और संविधान के मुद्दों को लेकर कांग्रेस तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रही है और अंबेडकर के प्रति उसकी नफरत ऐतिहासिक रूप से स्पष्ट है।
अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस बीआर अंबेडकर विरोधी है। यह आरक्षण और संविधान के खिलाफ है। कांग्रेस ने न केवल अंबेडकर का अपमान किया, बल्कि उनकी मृत्यु के बाद भी उनका मजाक उड़ाने की कोशिश की। अंबेडकर को भारत रत्न तब मिला जब भाजपा समर्थित सरकार सत्ता में थी। नेहरू ने 1955 में और इंदिरा गांधी ने 1971 में खुद को भारत रत्न दिया, जबकि अंबेडकर को 1990 तक यह सम्मान नहीं मिला।
वहीं, उन्होंने कांग्रेस पर अपने बयान को गलत तरीके से पेश करने पर कहा कि मैं मीडिया से अपील करता हूं कि मेरा पूरा बयान जनता के सामने रखें।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर पलटवार करते हुए अमित शाह ने कहा कि अगर मेरे इस्तीफे से खड़गे को खुशी मिलती है, तो मैं इस्तीफा देने को तैयार हूं लेकिन इससे उनकी समस्याएं खत्म नहीं होंगी क्योंकि अगले 15 साल तक उन्हें विपक्ष में ही बैठना होगा।
वहीं अमित शाह से जब पूछा गया कि क्या भाजपा कांग्रेस के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी, तो इसपर उन्होंने कहा कि हम सभी कानूनी विकल्पों की जांच करेंगे। संसद के अंदर और बाहर जो भी कानूनी कार्रवाई संभव होगी उस पर विचार किया जाएगा। उ्होंने कहा कि भाजपा हमेशा अंबेडकर के आदर्शों को बढ़ावा देने का काम किया है लेकिन कांग्रेस ने अंबेडकर के नाम का दुरुपयोग करने का प्रयास किया है।