- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- बांग्लादेश की हिंसा के...
बांग्लादेश की हिंसा के बीच अब हिंदुओं को बनाया जा रहा है निशाना, प्रदर्शनकारी ISKCON मंदिर समेत कई मंदिरों में तोड़फोड़
नई दिल्ली। बांग्लादेश में बिगड़े हालात के बाद शेख हसीना सोमवार को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा दे दी है और ढाका में अपना आवास छोड़ भारत आ गई हैं। वहीं बांग्लादेश में हालात इतने बिगड़ गए है कि अब प्रदर्शनकारियों ने हिंदुओं को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। घरों को आग लगाया जा रहा है और दुकानों को लूटा जा रहा है। इतना ही नहीं वहां के मेहरपुर इस्कॉन मंदिर समेत कई हिंदुओं के मंदिरों में तोड़फोड़ की है।
बांग्लादेशी मीडिया द डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, 27 जिलों में हिंदुओं के घरों और दुकानों को निशाना बनाया गया है। कीमती सामान को लूटा गया है। मंदिरों पर भी हमले किए गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, लालमोनिरहाट सदर उपजिले में धार्मिक हिंदू कार्यों से जुड़े पूजा समिति के सचिव प्रदीप चंद्र रॉय के घर में तोड़फोड़ और लूटपाट की गई है।
दंगाइयों ने नगरपालिका सदस्य मुहिन रॉय की कंप्यूटर दुकान में भी तोड़फोड़ करने के साथ लूटपाट की है। कालीगंज उपजिला के चंद्रपुर गांव में 4 हिंदू परिवारों के घरों में तोड़फोड़ और लूटपाट की गई है। हातिबंधा उपजिला के पुरबो सरदुबी गांव में 12 हिंदुओं के घरों में आग लगा दी गई। हैहातिबंधा उपजिला के पुरबो सरदुबी गांव में 12 हिंदुओं के घरों में आग लगा दी गई है।