Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

तीसरे चरण की वोटिंग के बीच लालू यादव ने मुसलमानों को पूरा आरक्षण देने का दिया बड़ा बयान, राजनीतिक गलियारे में मचा बवाल

Neeraj Jha
7 May 2024 6:07 AM GMT
तीसरे चरण की वोटिंग के बीच लालू यादव ने मुसलमानों को पूरा आरक्षण देने का दिया बड़ा बयान, राजनीतिक गलियारे में मचा बवाल
x


पटना। तीसरे चरण के चुनाव की वोटिंग के बीच राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने मुसलमानों को आरक्षण दिए जाने के समर्थन में बड़ा बयान दे दिया है जो विवाद का एक बड़ा कारण बनेगा। लालू यादव ने मुसलमान को पूर्ण आरक्षण देने की बात कही है। लालू के इस बयान से चुनावी माहौल गर्मा गया है।

माना जा रहा है कि मुसलमान को अपने पक्ष में लाने के लिए लालू यादव ने यह बयान दिया है। बता दें कि आज बिहार के सीमांचल इलाके में कई जगह मतदान है जहां मुसलमान मतदाताओं की संख्या अच्छी खासी है। खासकर अररिया तो मुस्लिम बहुल इलाका है। इसके अलावा खगड़िया, मधेपुरा, सुपौल में भी मुस्लिम मतदाताओं की तादाद अच्छी है। इन्हीं मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए लालू ने वोटिंग के मौके पर खुलकर मुस्लिम कार्ड खेला है। लालू के बयान पर भाजपा के नेताओं का कहना है कि आरक्षण गरीबी उन्मूलन और सामाजिक न्याय के लिए है लेकिन लालू ने संविधान की अवहेलना करके धर्म आधार पर आरक्षण की बात की है जिसकी जितनी निंदा की जाए कम है।

Next Story