Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

इजराइल के जवाबी हमले पर ईरान को अमेरिका ने दी चेतावनी! सऊदी अरब ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से की अपील- हमले को खत्म कराने के लिए एकजुट हो

Tripada Dwivedi
26 Oct 2024 8:41 AM GMT
इजराइल के जवाबी हमले पर ईरान को अमेरिका ने दी चेतावनी! सऊदी अरब ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से की अपील- हमले को खत्म कराने के लिए एकजुट हो
x

नई दिल्ली। इजराइल के हवाई हमले के बाद ईरान ने बयान जारी किया है। ईरान ने कहा कि उनके हवाई सुरक्षा सिस्टम ने इजराइल के कई मिसाइलों को हवा में ही तबाह कर दिया है। जो मिसाइलें और रॉकेट गिरे हैं उनसे बेहद कम नुकसान हुआ है।

वहीं अमेरिका ने इजराइल के हवा में जवाबी कार्रवाई पर ईरान को चेताया है। अमेरिका ने कहा कि ईरान पर इजराइल के हमलों के बाद दोनों देशों के बीच प्रत्यक्ष सैन्य हमले बंद हो जाने चाहिए, उसने तेहरान को चेतावनी दी कि वह इजराइल के खिलाफ कोई जवाबी कार्रवाई न करे। अमेरिका के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि इजराइल ने ईरान पर हमले से पहले ही व्हाइट हाउस को इसके बारे में जानकारी दे दी थी।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ईरान की राजधानी तेहरान में धमाके की छह आवाजें सुनी गईं। ईरान ने इजराइल पर जवाबी हमले की धमकी भी दी है। वहीं इससे पहले इजराइली सेना ने ईरान पर हवाई हमले की जानकारी दी।

इजराइली सेना के प्रवक्ता ने कहा कि 'हमारा संदेश साफ है कि अगर कोई भी इजराइल को डराने-धमकाने की कोशिश करेगा तो उसको भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। हमने आज इसका नमूना दिखा दिया है। हम इजराइल के लोगों की सुरक्षा के लिए रक्षात्मक और आक्रामक दोनों तरीकों से तैयार हैं।

सऊदी अरब ने इस हमले की आलोचना की है। सऊदी अरब ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की है कि वे संघर्ष को खत्म कराने के लिए एकजुट होकर कार्रवाई करें।

Next Story