Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Bhimtal Bus Accident: अल्मोड़ा-हल्द्वानी बस खाई में गिरी, तीन की मौत, गंभीर रूप से घायल कई यात्री

Nandani Shukla
25 Dec 2024 3:52 PM IST
Bhimtal Bus Accident: अल्मोड़ा-हल्द्वानी बस खाई में गिरी, तीन की मौत, गंभीर रूप से घायल कई यात्री
x

भीमताल। दिन-प्रतिदिन सड़क हादसे बढ़ते जा रहे हैं। बुधवार को उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के भीमताल में एक बड़ा हादसा हुआ। अल्मोड़ा से हल्द्वानी आ रही रोडवेज बस भीमताल-रानीबाग मोटर मार्ग के आमडाली के पास 1500 फीट गहरी खाई में गिर गई। बस में 27 लोग सवार थे। खाई में गिरने से बस में सवार लोग इधर-उधर गिर पड़े। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

हादसे की खबर मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। घायलों को रस्सी और कंधों पर रखकर पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से सड़क तक लाया गया। घायलों को सीएचसी भीमताल ले जाया गया है। रेस्क्यू अभियान जारी है।

इस घटना के बाद पुष्कर सिंह धामी ने अपने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा-भीमताल के निकट बस के दुर्घटनाग्रस्त होने का समाचार अत्यंत दुःखद है। स्थानीय प्रशासन को त्वरित राहत एवं बचाव कार्य के लिए निर्देशित किया है। बाबा केदार से सभी यात्रियों के सकुशल होने की कामना करता हूं।

Next Story