Begin typing your search above and press return to search.
State

अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी, भगदड़ मामले में नामपल्ली कोर्ट पहुंचे

Tripada Dwivedi
13 Dec 2024 4:10 PM IST
अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी, भगदड़ मामले में नामपल्ली कोर्ट पहुंचे
x

हैदराबाद। अभिनेता अल्लू अर्जुन को 4 दिसंबर को संध्या थिएटर में उनकी फिल्म 'पुष्पा 2 द रूल' के प्रीमियर के दौरान हुई भगदड़ में एक महिला की मौत के मामले में गिरफ्तार किया गया। चिक्कड़पल्ली के एसीपी एल रमेश कुमार ने पुष्टि की कि उन्हें मेडिकल जांच के बाद गांधी अस्पताल से पुलिस वाहन द्वारा नामपल्ली कोर्ट ले जाया गया।

इस गिरफ्तारी पर अभिनेता वरुण धवन ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अभिनेता सुरक्षा प्रोटोकॉल की अकेली जिम्मेदारी नहीं ले सकते। यह घटना दुखद है और मैं अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं लेकिन इसके लिए केवल एक व्यक्ति को दोषी नहीं ठहराया जा सकता।

वहीं पुलिस ने जिस तरह अल्लू अर्जुन को उनके घर से गिरफ्तार किया, इसपर एक्टर ने आपत्ति जताई है। सूत्रों के मुताबिक, अल्लू अर्जुन ने अपनी गिरफ्तारी के तरीके पर आपत्ति जताते हुए कहा कि पुलिस ने उन्हें अपना नाश्ता खत्म नहीं करने दिया। एक्टर का कहना यह भी है कि पुलिस ने उन्हें कपड़े तक बदलने का मौका नहीं दिया गया।

Next Story