Begin typing your search above and press return to search.
State
चार चरण के मतदान में INDI गठबंधन के सभी दल चारों खाने चित हो चुके हैं: पीएम मोदी
Tripada Dwivedi
18 May 2024 4:46 PM IST
x
अंबाला, हरियाणा। अंबाला में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मोदी ने 10 साल तक हरियाणा की तरह सरकार भी धाकड़ चलाई है। आज मैं आपसे अगले 5 साल के लिए आशीर्वाद मांगने आया हूं। चार चरण के मतदान में INDI गठबंधन के सभी दल चारों खाने चित हो चुके हैं।
उन्होंने कहा कि किसानों का कल्याण मोदी की प्राथमिकता है। कांग्रेस के जमाने में 2014 से पहले 10 साल में देश के किसानों से सिर्फ 7.5 लाख करोड़ रुपए का अनाज MSP पर खरीदा गया था। उन्होंने कहा कि हमने पिछले 10 साल में 20 लाख करोड़ रुपए का अनाज किसानों से MSP पर खरीदा।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस को सिर्फ वोट से मतलब है। ये दिल्ली और हरियाणा में हाथ में झाडू़ लेकर घूम रहे हैं और पंजाब में कह रहे हैं कि झाडू़ वाला चोर है। इन्होंने हरियाणा वालों को समझ क्या रखा है।
Tripada Dwivedi
Next Story