Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

रूसी सेना में काम कर रहे सभी भारतीयों की होगी वतन वापसी, पीएम मोदी ने राष्‍ट्रपति पुतिन के सामने उठाया मुद्दा

Neelu Keshari
9 July 2024 5:29 AM GMT
रूसी सेना में काम कर रहे सभी भारतीयों की होगी वतन वापसी, पीएम मोदी ने राष्‍ट्रपति पुतिन के सामने उठाया मुद्दा
x

नई दिल्ली। रूस रूसी सेना में काम कर रहे सभी भारतीयों को छुट्टी देगा और उनकी वापसी में मदद करेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन के समक्ष यह मामला उठाया। रूस के राष्‍ट्रपति पुतिन ने पीएम मोदी का यह प्रस्ताव मान लिया।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस के दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को मॉस्को पहुंचे। यहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देकर स्वागत किया। रूस के राष्‍ट्रपति पुतिन ने पीएम मोदी को अपने घर चाय और खाने पर बुलाया। यहां दोनों नेताओं के बीच कई मुद्दों पर अनऔपचारिक बातचीत हुई। इसी दौरान पीएम मोदी ने रूसी सेना में काम कर रहे, भारतीयों का मुद्दा उठाया था। वहीं आज पीएम मोदी मॉस्को में राष्ट्रपति पुतिन के साथ 22वें भारत-रूस वार्षिक शिखर बैठक करेंगे।

Next Story