Begin typing your search above and press return to search.
State

अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ पर किया पलटवार, कहा-DNA जांच कराएं

Nandani Shukla
5 Dec 2024 4:24 PM IST
अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ पर किया पलटवार, कहा-DNA जांच कराएं
x

कानपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभल हिंसा पर बयान दिया है। सीएम अयोध्या पहुंचे और उन्होंने संभल में उपद्रवियों से हमदर्दी जताने वालों पर तीखा हमला बोला और कहा कि संभल, अयोध्या और बांगलादेश में हिंसा करने वालों का डीएनए एक ही है। यह बयान उन्होंने अयोध्या में दिए, और इसमें उन्होंने हिंसा करने वालों और उनके समर्थन में खड़े लोगों पर कड़ी टिप्पणी की। योगी ने उपद्रवियों से हमदर्दी जताने वालों पर भी हमला किया और कहा कि जो लोग हिंसा करने वालों का समर्थन करते हैं, वे भी इस प्रक्रिया का हिस्सा हैं। यह बयान उन राजनीतिक दलों और समूहों के खिलाफ था जो हिंसा की घटनाओं पर चुप्पी साधे हुए थे या उनका समर्थन कर रहे थे।

इस बयान के बाद समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा-मुझे नहीं पता कि मुख्यमंत्री कितना साइंस जानते हैं, कितनी बायलॉजी पढ़ी है, मैं उनसे एक बार निवेदन करना चाहता हूं कि बार-बार जो वे DNA की बात कर रहे हैं, DNA की बात न करें। अगर वे DNA की बात करते हैं तो मैं और हम सब लोग अपना DNA जांच कराना चाहते हैं और चाहते हैं कि मुख्यमंत्री भी अपना DNA जांच कराएं। मेरा निवेदन है कि मुख्यमंत्री को DNA की बात शोभा नहीं देती। एक संत, योगी होकर भगवा पहनने के बाद उन्हें इस तरह DNA की बात नहीं करनी चाहिए।

Next Story