Begin typing your search above and press return to search.
State

अग्निवीर योजना को लेकर अखिलेश यादव ने भाजपा को घेरा, कहा- शहीद होने पर भी सम्मान नहीं मिले तो कोई स्वीकार नहीं करेगा ऐसी नौकरी

Khursheed Saifi
4 May 2024 4:39 PM IST
अग्निवीर योजना को लेकर अखिलेश यादव ने भाजपा को घेरा, कहा- शहीद होने पर भी सम्मान नहीं मिले तो कोई स्वीकार नहीं करेगा ऐसी नौकरी
x

लखनऊ। अखिलेश यादव ने कहा कि इस देश के युवा वर्ग अग्निवीर योजना को कभी भी स्वीकार नहीं कर सकते हैं। देश की रक्षा के लिए चार साल नौकरी कर रहे हैं और उसके लिए आपको कोई सुविधा न मिले और शहीद होने पर भी अगर आपको सम्मान न मिले तो कोई भी इस नौकरी को स्वीकार नहीं करेगा।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में 10 लोकसभा सीट पर सात मई को मतदान होगा। ऐसे में सभी पार्टियां अपना वोट समेटने के लिए एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति कर रही है। अखिलेश यादव ने अग्निवीर योजना पर सावल पूछे जाने पर केंद्र सरकार पर बिना नाम लिए निशाना साधा।

कन्नौज सीट से भारतीय जनता पार्टी के मौजूदा लोकसभा सासंद हैं। इस बार उनके सामने समाजवादी पार्टी के नेता तेज प्रताप यादव हैं। इस सीट से पिछले चुनाव में सुब्रक पाठक ने जीत दर्ज की थी। पाठक को 30 फीसदी से ज्यादा वोट मिले थे जबकि अखिलेश यादव की पत्नी डिप्पल यादव को 29 फीसदी लोगों ने वोट डाले थे। बहरहाल, अब देखना होगा कि इस बार यहां से किसकी जीत होती है।

Next Story