Begin typing your search above and press return to search.
State

अकासा, इंडिगो और विस्तारा विमान को मिली फिर बम की धमकी

Tripada Dwivedi
22 Oct 2024 6:17 PM IST
अकासा, इंडिगो और विस्तारा विमान को मिली फिर बम की धमकी
x

नई दिल्ली। अकासा एयर, इंडिगो एयरलाइंस और विस्तारा विमान को बम की चेतावनी मिली है। इस समय उड़ान को हर दिन बम की धमकी मिल रही है। हालांकि अब तक सभी धमकियां झूठी निकली हैं।

अकासा एयर के प्रवक्ता ने कहा कि आज मंगलवार को संचालित होने वाली हमारी कुछ उड़ानों को सुरक्षा अलर्ट प्राप्त हुए हैं। अकासा एयर इमरजेंसी रिस्पांस टीमें स्थिति की निगरानी कर रही हैं और सुरक्षा और नियामक अधिकारियों के संपर्क में हैं। हम स्थानीय अधिकारियों के साथ समन्वय में सभी सुरक्षा प्रक्रियाओं का पालन कर रहे हैं और जमीन पर अकासा एयर की टीमें यात्रियों की सुरक्षा और आराम सुनिश्चित करने के लिए उनकी सहायता के लिए तैयार हैं।

वहीं इंडिगो एयरलाइंस को मंगलवार की शाम को 13 और फर्जी बम धमकियां मिलीं। बीते सोमवार की रात को एयरलाइन को ऐसी 10 धमकियां मिलीं।

वहीं दूसरी तरफ नई दिल्ली से नेपाल के काठमांडू पहुंचे विस्तारा विमान में बम की चेतावनी जारी की गई। इसकी पुष्टि मुख्य जिला अधिकारी जय नारायण आचार्य ने किया है। उन्होंने बताया कि नेपाल सेना की बम निरोधक टीम को पूरी जांच के लिए हवाई अड्डे पर भेजा गया है।

Next Story