- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- ढाका से एयर इंडिया का...
ढाका से एयर इंडिया का पहला विमान दिल्ली पहुंचा, 205 भारतीय स्वदेश लौटे
नई दिल्ली। बांग्लादेश में शेख हसीना के तख्तापलट के बाद एयर इंडिया का पहला विमान 205 यात्रियों को लेकर ढाका से दिल्ली पहुंचा। एयर इंडिया के सूत्रों के मुताबिक, एयर इंडिया ने कल देर रात ढाका एयरपोर्ट पर बुनियादी ढांचे की चुनौतियों के बावजूद अल्प सूचना पर एक विशेष चार्टर उड़ान संचालित की। यह ढाका से दिल्ली के लिए 199 यात्रियों और 6 शिशुओं को लेकर आया और आज सुबह दिल्ली पहुंचा है।
बांग्लादेश से लौटे एक यात्री ने कहा कि अब बांग्लादेश में स्थिति काफी हद तक नियंत्रित है। कल से सब कुछ काम करने लगेगा- कारखाने, कार्यालय, बैंक, कॉलेज और स्कूल। मैं अपने परिवार से मिलने आया हूं। एक समुदाय के लोगों को निशाना बनाए जाने की खबरों पर उन्होंने कहा कि भारतीयों के लिए, ऐसा नहीं है, सब कुछ ठीक है।
एक दूसरे यात्री ने कहा कि स्थिति न तो बहुत अच्छी है, न ही बहुत बुरी है। अंतरिम सरकार ने देश का नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया है। 18 जुलाई को बांग्लादेश में युद्ध क्षेत्र जैसा माहौल था और उसके बाद कर्फ्यू लगा दिया गया और सेना तैनात कर दी गई।