Begin typing your search above and press return to search.
State
एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने देशभर में जाति जनगणना कराने की मांग की
Neelu Keshari
26 Aug 2024 6:26 PM IST
x
हैदराबाद। एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने सोमवार को देशभर में जाति जनगणना कराने की मांग की है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 50 प्रतिशत आरक्षण की सीमा को खत्म करने का आग्रह किया है। साथ ही उन्होंने इस बिल को लेकर विपक्षी पार्टियों का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि आप संसद में बिल लेकर आएं, हम सब इसका समर्थन करेंगे।
एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि हमने संसद में जाति जनगणना कराने की मांग की है, यह क्यों नहीं कराई जा रही है? पी चिदंबरम ने 2010 में जो सामाजिक सर्वेक्षण रिपोर्ट कराई थी, उस रिपोर्ट को मोदी सरकार को देश के सामने लाना चाहिए, उसे क्यों छिपाया जा रहा है? जनगणना कराने से कौन रोक रहा है? नरेंद्र मोदी की सरकार को 50% आरक्षण की सीमा को खत्म करना चाहिए। आप संसद में बिल लेकर आएं, हम सब इसका समर्थन करेंगे।
Next Story