Begin typing your search above and press return to search.
State

स्वास्थ्य मंत्रालय के सामने सड़क पर मरीजों इलाज करेंगे AIIMS के डॉक्टर्स, बंगाल के राज्यपाल ने गृह मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात का मांगा समय

Tripada Dwivedi
19 Aug 2024 11:43 AM IST
स्वास्थ्य मंत्रालय के सामने सड़क पर मरीजों इलाज करेंगे AIIMS के डॉक्टर्स, बंगाल के राज्यपाल ने गृह मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात का मांगा समय
x

नई दिल्ली। कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में एक प्रशिक्षु महिला चिकित्सक से दुष्कर्म व हत्या के मामले का आज बारहवां दिन हो चुका है। डॉक्टरों और मेडिकल छात्रों का आज भी आंदोलन जारी है।

एम्स और दिल्ली के अन्य अस्पतालों के रेजिडेंट डॉक्टर ने 19 अगस्त से निर्माण भवन में स्वास्थ्य मंत्रालय के सामने सड़क पर मुफ्त ओपीडी सेवाएं देने का एलान किया है।

वहीं सूत्रों के अनुसार, बंगाल के राज्यपाल डॉ सीवी आनंद बोस केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से मिलने सोमवार को दिल्ली आएंगे। मौजूदा परिस्थिति को लेकर राज्यपाल गृह मंत्री को रिपोर्ट सौंप सकते हैं। उन्होंने गृह मंत्री से मुलाकात के लिए राजभवन से समय भी मांगा है।

Next Story