Begin typing your search above and press return to search.
State

राजस्थान-मध्य प्रदेश के बीच जल परियोजना पर समझौता, पीएम मोदी ने दी मंजूरी

Nandani Shukla
17 Dec 2024 1:55 PM IST
राजस्थान-मध्य प्रदेश के बीच जल परियोजना पर समझौता, पीएम मोदी ने दी मंजूरी
x

राजस्थान। हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में राजस्थान और मध्य प्रदेश सरकार के बीच संशोधित पार्वती-कालीसिंध-चंबल परियोजना के लिए समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए। यह परियोजना दोनों राज्यों के बीच जल संसाधनों का बेहतर उपयोग सुनिश्चित करने और पानी की उपलब्धता को बढ़ाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।

समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर के दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक-दूसरे के साथ समझौता ज्ञापनों का आदान-प्रदान किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा-अभी कुछ दिन पहले ही महाराष्ट्र में भाजपा ने लगातार दूसरी बार सरकार बनाई है और चुनाव नतीजों के हिसाब से देखें तो वहां भी लगातार तीसरी बार बहुमत मिला है। वहां भी पहले से कहीं अधिक सीटें भाजपा को मिली हैं। इससे पहले हरियाणा में लगातार तीसरी बार भाजपा की सरकार बनी है। हरियाणा में भी पहले से ज्यादा बहुमत लोगों ने दिया है। अभी हुए राजस्थान के उपचुनाव में भी हमने देखा है कि कैसे भाजपा को लोगों ने जबरदस्त समर्थन दिया है। ये दिखाता है कि भाजपा के काम और भाजपा के कार्यकर्ताओं की मेहनत और आज जनता-जनार्दन को कितना विश्वास है।

Next Story