- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- अग्निपथ योजना: राहुल...
अग्निपथ योजना: राहुल के बयान पर राजनाथ ने किया पलटवार! कहा- राहुल गांधी बेवजह लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे
नई दिल्ली। अग्निपथ योजना पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि राहुल गांधी बेवजह लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। बता दें मंगलवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए सोनीपत रैली में राहुल गांधी ने कहा कि जो देश के जवानों की जेब में पैसा जाता था। अग्निवीर योजना उस पैसे को छीनने का तरीका है। इस योजना का सच्चा नाम है अडानी योजना होना चाहिए जिसका लक्ष्य हिंदुस्तान का डिफेंस बजट जो पहले जवानों की पेंशन में जाता था। वो पैसा मोड़कर अडानी की जेब में डाला जाए। इसपर राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि दुनिया भर में जो हालात हैं, उन्हें देखते हुए लंबे समय से नए और जोशीले जवानों की जरूरत महसूस की जा रही थी। अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, रूस, इजरायल, चीन जैसे विभिन्न देशों ने अल्पकालिक अनुबंध शुरू किए हैं। इन अल्पकालिक अनुबंधों के लिए जवानों के लिए अलग-अलग प्रावधान हैं। देश के सभी सशस्त्र बलों की सहमति के बाद भारत में अग्निपथ योजना शुरू की गई थी।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता झूठ फैला रहे हैं कि सेवा पूरी करने के बाद जवानों को आय के लिए दर-दर भटकना पड़ेगा। सच्चाई यह है कि प्रत्येक अग्निवीर को 4 वर्ष की सेवा के बाद लगभग 12 लाख रुपए का एकमुश्त पैकेज प्रदान किया जाता है। यह पूर्णतः कर-मुक्त है। 25% अग्निवीर योग्यता के आधार पर सशस्त्र बलों में नियमित बने रहेंगे। हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, ओडिशा, असम, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, अरुणाचल प्रदेश, गुजरात, उत्तराखंड और गोवा जैसे कई राज्यों ने सरकारी नौकरियों में शेष अग्निवीरों के लिए आरक्षण की घोषणा की है। हरियाणा में अग्निवीरों के लिए भाजपा ने अपने घोषणापत्र में स्पष्ट किया है कि प्रत्येक अग्निवीर को सरकारी नौकरी दी जाएगी। इससे पता चलता है कि अग्निवीर हमारे परिवार की तरह हैं। कांग्रेस नेताओं ने झूठ बोला है कि यदि कोई अग्निवीर सेवा के दौरान मर जाता है, तो उसके परिवार को कुछ नहीं मिलेगा। यह झूठ है। यदि कोई अग्निवीर सक्रिय सैन्य सेवा के दौरान मर जाता है, तो उसके परिवार को 1.5 करोड़ रुपए से अधिक दिए जाने का प्रावधान है। सेवा के अंत में 12 लाख रुपए का पैकेज भी दिया जाएगा। इसके अलावा 44 लाख रुपए अनुग्रह राशि और 48 लाख रुपए बैंक के माध्यम से बिना प्रीमियम के दिए जाएंगे। सरकार ने अलग-अलग बैंकों के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर भी किए हैं, इस बीमा के तहत 50 लाख से 1 करोड़ रुपये तक का मुआवज़ा दिया जाता है। अग्निवीरों को इसके लिए प्रीमियम का भुगतान करने की ज़रूरत नहीं है। राहुल गांधी और कांग्रेस ने गलत सूचना फैलाई है, मुझे लगता है कि इससे जोसेफ़ गोएबल्स भी शर्मिंदा हो जाते।