- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- प्रयागराज में पांचवें...
प्रयागराज में पांचवें दिन भी प्रतियोगी छात्रों का आंदोलन जारी, आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा भी एक दिन में कराने की मांग
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग कल बृहस्पतिवार को प्रतियोगी छात्रों के आंदोलन को देखते हुए झुक गया था और एक ही दिन एक ही शिफ्ट में परीक्षा कराने की मांग मान ली थी। इसके बाद लगा था कि आंदोलन खत्म हो जाएगा लेकिन छात्रों का कहना है कि अभी आधी मांग ही मानी गई है।
दरअसल आयोग ने पीसीएस प्रारंभिक की परीक्षा वनडे वन शिफ्ट पर मोहर लगा दी थी लेकिन आर ओ ए आर ओ प्रारंभिक की परीक्षा को स्थगित करते हुए एक कमेटी गठित कर दी थी। इसी पर पेंच फस गया है। छात्रों की मांग है कि आरओ/एआरओ की परीक्षा भी एक ही दिन में और एक ही शिफ्ट में कराई जाए और इसकी घोषणा शीघ्र सार्वजनिक मंच पर की जाए। फिलहाल प्रदर्शनकारी इस मांग को लेकर आयोग कार्यालय के सामने आंदोलन पर डटे हुए हैं। उल्लेखनीय है कि आरओ/एआरओ परीक्षा में तो 1076004 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं, जिनकी संख्या पीसीएस परीक्षा के मुकाबले कहीं अधिक है। शासनादेश के अनुसार ऐसे परीक्षा केंद्र न बनाएं जाएं जो प्राइवेट या अधोमानक हों। शासनादेश के अनुसार कलेक्ट्रेट/कोषागार से 20 किमी की परिधि तक परीक्षा केंद्रों के विस्तार की कोशिश की गई है।