- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- उद्धव ठाकरे के बाद...
उद्धव ठाकरे के बाद सीएम एकनाथ शिंदे के बैग की हुई जांच, पालघर हेलीपैड पर चेकिंग
मुबंई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बीच पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे, देवेंद्र फडणवीस के बाद अब मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बैग की भी तलाशी ली गई। महाराष्ट्र में पालघर पुलिस ग्राउंड हेलीपैड पर सीएम एकनाथ शिंदे के बैग की जांच चुनाव आयोग ने की। सीएम शिंदे वहां पर चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे। वहीं इसके पहले महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के भी बैग की चेकिंग हुई। उन्होंने इस जांच को लेकर उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि मैं पूरी तरह से इस जांच का सहयोग करता हूं। यह जांच निष्पक्ष चुनाव के लिए जरूरी है।
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा है कि आज चुनाव प्रचार के लिए जाते समय चुनाव आयोग ने मेरे बैग और हेलीकॉप्टर की नियमित जांच की। मैं पूरी तरह से सहयोग करता हूं और मानता हूं कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए ऐसे उपाय आवश्यक हैं। आइए हम सभी कानून का सम्मान करें और हमारे लोकतंत्र की अखंडता को बनाए रखने के प्रयासों का समर्थन करें।
दरअसल, उद्धव ठाकरे मंगलवार को लातूर के औसा में प्रचार करने पहुंचे थे। चुनाव आयोग ने उद्धव ठाकरे के हेलीकॉप्टर की चेकिंग की। इस चेकिंग के बाद से उद्धव ठाकरे काफी गुस्से में आ गए थे। उन्होंने सवाल किया था कि क्या चुनाव अधिकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य वरिष्ठ नेताओं के बैग की भी जांच करेंगे।