Begin typing your search above and press return to search.
State

हाथरस कांड के बाद 'भोले बाबा' पहली बार मीडिया के आए सामने, जाने उन्होंने क्या कहा?

Neelu Keshari
6 July 2024 11:05 AM IST
हाथरस कांड के बाद भोले बाबा पहली बार मीडिया के आए सामने, जाने उन्होंने क्या कहा?
x

हाथरस। उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए भगदड़ मामले में 'भोले बाबा' यानी सूरजपाल ने पहली बार कैमरे पर आकर अपनी बात रखी है। इस घटना को लेकर बाबा ने कहा कि वह इस घटना से बहुत ज्यादा दुखी है। भगवान हमें इस दर्द को सहने की शक्ति दे।

सूरजपाल ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सरकार और प्रशासन पर भरोसा रखें। मुझे विश्वास है कि जिसने भी अराजकता फैलाई है, उसे बख्शा नहीं जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि मैंने अपने वकील एपी सिंह के माध्यम से समिति के सदस्यों से अनुरोध किया है कि वे शोक संतप्त परिवारों और घायलों के साथ खड़े रहें और जीवन भर उनकी मदद करें।

बता दें कि दो जुलाई को हाथरस के सिकन्द्राराऊ इलाके में 'भोले बाबा' के सत्संग कार्यक्रम में मची भगदड़ में 121 लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हो गए थे। प्रदेश सरकार ने मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए देने का एलान किया है। इसके अलावा, सरकार की ओर से इस मामले की जांच के लिए एक समिति गठित की गई है।

Next Story