Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

दिल्ली कोचिंग हादसे के बाद मशहूर खान सर की कोचिंग में भी पहुंचा प्रशासन, खान सर ने कहा- क्लास के टाइम में न आएं

Neelu Keshari
31 July 2024 8:31 AM GMT
दिल्ली कोचिंग हादसे के बाद मशहूर खान सर की कोचिंग में भी पहुंचा प्रशासन, खान सर ने कहा- क्लास के टाइम में न आएं
x

पटना। दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर के कोचिंग हादसे के बाद बिहार सरकार ने पटना समेत सभी जिलों में स्थित कोचिंग सेंटर की जांच का निर्देश दिया है। मंगलवार को पटना में कई कोचिंग की जांच की गई। इसमें बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश में मशहूर खान सर का कोचिंग भी शामिल है। पटना के बोरिंग रोड और भिखना पहाड़ी इलाके में स्थित उनके कोचिंग को आज बंद किया गया है। बताया गया है कि खान सर का कोचिंग भी तय मानक के अनुरूप नहीं है। बोरिंग रोड स्थित कोचिंग में इंट्री और एग्जिट का एक ही गेट है। खान सर को सारे दस्तावेज प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है। इधर जिला प्रशासन की ओर से पटना शहर के कोचिंग संस्थानों की जांच जारी है।

पटना के एसडीएम श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर टीम के साथ खान सर के जीएस रिसर्च सेंटर भी पहुंचे थे। पहले खान सर के कर्मचारियों ने एसडीएम को कक्षा दिखाने के नाम पर सीढ़ियों से खूब ऊपर-नीचे करवाया। उनके पहुंचने के 13 मिनट बाद खान सर उनसे मिलने पहुंचे। खान सर ने कहा कि हमारे यहां सबके लिए द्वार खुला है। यहां कोई भी आ और जा सकता है लेकिन क्लास के समय नहीं। इससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो जाती है। एसडीएम ने बताया कि खान सर ने कोचिंग के सभी दस्तावेज देने के लिए समय मांगा है। उन्होंने 31 जुलाई तक सभी दस्तावेज दिखाने का दावा किया है। एसडीएम ने कहा कि पिछले 24 घंटे में हमलोग 30 से अधिक कोचिंग के जांच किए। पता चला कि बहुत कम जगह में ज्यादा छात्रों को बैठाया जा रहा है। इतना ही नहीं कई कोचिंग का तो निंबध्न भी नहीं है। जो नियम का पालन नहीं करेंगे उनपर कार्रवाई होगी।

Next Story