Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद अंतरिम सरकार के पीएम पद पर मुहम्मद यूनुस की नियुक्ति

Tripada Dwivedi
7 Aug 2024 11:11 AM IST
बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद अंतरिम सरकार के पीएम पद पर मुहम्मद यूनुस की नियुक्ति
x

नई दिल्ली। बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद बीएसएफ ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर हाई अलर्ट जारी कर दिया है।

बांग्लादेश में कल रात अंतरिम सरकार के प्रधानमंत्री पद पर नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस की नियुक्ति हो गई। राष्ट्रपति मुहम्मद शहाबुद्दीन ने छात्र आंदोलन के समन्वयक मंडल के 13 सदस्यों से वार्ता के बाद यूनुस की नियुक्ति की घोषणा की। इस वार्ता में तीनों सेनाओं के प्रमुख भी शामिल थे।

नवनियुक्त प्रधानमंत्री यूनुस ने हसीना की सरकार को हटाए जाने का स्वागत किया है। कहा है कि यह बांग्लादेश के लिए दूसरी आजादी की तरह है। बता दें ग्रामीण बैंक के जरिये गरीबी दूर करने के प्रयास के लिए यूनुस को 2006 में नोबेल शांति पुरस्कार दिया गया था। 2009 में शेख हसीना के सत्ता में आने के बाद यूनुस के खिलाफ दर्जनों मामले दर्ज किए गए थे।

Next Story