Begin typing your search above and press return to search.
State

सलमान खान के बाद बालीवुड बादशाह शाहरुख खान को जान से मारने की मिली धमकी! मांगे करोड़ों रुपये

Tripada Dwivedi
7 Nov 2024 2:06 PM IST
सलमान खान के बाद बालीवुड बादशाह शाहरुख खान को जान से मारने की मिली धमकी! मांगे करोड़ों रुपये
x

मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के बाद अब शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी मिली है। मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अभिनेता शाहरुख खान को कथित तौर पर धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने कॉल को ट्रेस किया तो रायपुर का निकला जिसके बाद पुलिस की टीम रायपुर गई है। आरोपी पर धारा 308(4), 351(3)(4) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

मुंबई पुलिस इस धमकी के पीछे मकसद का पता लगा रही है। मुंबई पुलिस की एक टीम रायपुर पहुंच चुकी है। वहां टीम मामले की जांच कर रही है। दरअसल, बांद्रा पुलिस स्टेशन में शाहरुख खान के लिए धमकीभरा कॉल आया था। कॉल करने वाले शख्स ने कहा कि अगर शाहरुख खान अपनी जान बचाना चाहते हैं तो हमें करोड़ों रुपये दो, नहीं तो उन्हें अंजाम भुगतना पड़ेगा और फिर कॉल को काट दिया गया। आरोपी का फोन उसके बाद से बंद आ रहा है। इसकी लोकेशन ट्रेस की जा रही है।

Next Story