- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- नसरल्लाह के बाद हमास...
नसरल्लाह के बाद हमास चीफ याह्या सिनवार की मौत, इजरायली पीएम नेतन्याहू ने की पुष्टि
नई दिल्ली। नसरल्लाह के बाद इजरायली पीएम नेतन्याहू ने हमास चीफ याह्या सिनवार की मौत की पुष्टि कर दी है। टाइम्स ऑफ इजरायल ने पीएम नेतन्याहू के हवाले से बताया कि इजरायली हमले में मारे गए तीन लोगों में से एक हमास चीफ भी था। सैनिकों ने उसके शव को कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया था। इस हमले के बाद मलबे में पड़े शव की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई। इसमें उसके चेहरे, दांत, शरीर और घड़ी को देख कर दावा किया गया कि मारा गया शख्स याह्या सिनवार ही है। बाद में डीएनए रिपोर्ट में यह साबित हुआ की यह शव याह्या सिनवार का ही है।
जानकारी के मुताबिक सिनवार को 7 अक्टूबर के हमले के लिए सबसे बड़ा मास्टर माइंड माना जाता था। इजरायली सेना की तरफ से लगातार दावा किया जा रहा था कि सिनवार अपने आप को एक छोटी सुरंग में बच्चों और बंधकों के बीच रखता है इसी कारण अभी तक बचा हुआ है।