Begin typing your search above and press return to search.
State

जम्मू-कश्मीर में प्रशासनिक फेरबदल, 200 सिविल और पुलिस अधिकारियों का तबादला

Tripada Dwivedi
16 Aug 2024 12:20 PM IST
जम्मू-कश्मीर में प्रशासनिक फेरबदल, 200 सिविल और पुलिस अधिकारियों का तबादला
x

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल किया किया गया है। सरकार ने राज्य में करीब 200 सिविल और पुलिस अधिकारियों का तबादला किया है। वहीं आज दोपहर 3 बजे चुनाव आयोग जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान करने वाला है।

आईएएस अभिषेक शर्मा जो सांबा के उपायुक्त थे उनका ट्रांसफर कर राजौरी का उपायुक्त नियुक्त किया गया है। जम्मू पावर डिस्ट्रीब्यूशन कॉरपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक विकास कुंडल को जम्मू- कश्मीर पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक के पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपते हुए पुंछ का उपायुक्त नियुक्त किया गया है।

शकील यूआई रहमान राथर, डिप्टी कमिश्नर, बांदीपोरा को स्थानांतरित कर पुष्प एवं उद्यान विभाग, कश्मीर के निदेशक के पद पर तैनात किया गया है। वहीं माजिद खलील अहमद द्राबू जो विधिक माप विज्ञान, जम्मू-कश्मीर में नियंत्रक के पद पर तैनात थे उन्हें आईसीपीएस, जम्मू-कश्मीर का मिशन निदेशक बनाया गया है।

Next Story