Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

बुलडोजर की मार! जम्मू में कश्मीरी पंडितों की दुकानों पर कार्रवाई, जानें उमर अब्दुल्ला सरकार का जवाब

Nandani Shukla
22 Nov 2024 5:52 PM IST
बुलडोजर की मार! जम्मू में कश्मीरी पंडितों की दुकानों पर कार्रवाई, जानें उमर अब्दुल्ला सरकार का जवाब
x

जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर कश्मीरी पंडितों की दुकानों को ध्वस्त किया गया है। जम्मू डेवेलपमेंट अथॉरिटी (JDA) ने मुठी टाउनशिप के पास स्थित कश्मीरी पंडित प्रवासियों की 12 अस्थायी दुकानों को तोड़ दिया। इस घटना के बाद दुकानदारों का कहना है कि तोड़फोड़ करने से पहले हमें किसी भी तरह का नोटिस नहीं दिया गया। इस घटना के बाद काफी हंगामा मच गया।

वहां के लोगों का कहना है कि JDA ने बिना किसी पूर्व सूचना के दुकानों को तोड़ दिया। दुकानदारों का कहना है कि जब हमने पूछा, तो अधिकारियों ने कोई जवाब नहीं दिया। JDA के अधिकारियों ने बताया कि ये दुकानें अवैध रूप से JDA की जमीन पर बनी हुई थीं। राहत एवं पुनर्वास विभाग के आयुक्त अरविंद करवानी ने घटनास्थल का दौरा कर दुकानदारों को आश्वासन दिया कि मुठी टाउनशिप के फेज-2 में एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया जाएगा और जिन दुकानदारों की दुकान प्रभावित हुई है, उन्हें नई दुकान दी जाएगी।

PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने प्रभावित दुकानदारों का वीडियो साझा करते हुए विपक्ष पर निशाना साधा और कहा-बिना नोटिस के यह कार्रवाई कश्मीरी पंडितों की मुश्किलों को और बढ़ा रही है।

Next Story