- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- हरियाणा में आम आदमी...
हरियाणा में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन पर AAP प्रवक्ता ने कही बड़ी बात, कहा- इस दिन कर सकते हैं एलान
नई दिल्ली। हरियाणा विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस के बीच गठबंधन की खबरें तेज चल रही हैं। इसी बीच आम आदमी पार्टी का कहना है कि वह सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ने को तैयार हैं और एक-दो दिन में उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है।
आप और कांग्रेस के बीच गठबंधन पर आप की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि बातचीत चल रही है। अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। आम आदमी पार्टी हरियाणा में लगातार काम कर रही है। हम सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। हमारा संगठन जमीन पर मजबूत है। हम एक-दो दिन में उम्मीदवारों की घोषणा भी कर देंगे लेकिन हमें उम्मीद है कि गठबंधन को लेकर कोई निष्कर्ष निकलेगा।
हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों जोरों से तैयारियों में लगी हुई है। सभी पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों के नामों की सूची भी जारी करने शुरू कर दिए हैं। हालांकि आम आदमी पार्टी की ओर से अभी तक कोई सूची जारी नहीं किए गए हैं। बता दें कि हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों पर 5 अक्टूबर को मतदान होंगे और 8 अक्टूबर को मतगणना होगी। वहीं नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 12 सितंबर है।