Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 'आप' ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट की जारी, गठबंधन की संभावना पर लगा विराम!

Tripada Dwivedi
9 Sept 2024 4:17 PM IST
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आप ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट की जारी, गठबंधन की संभावना पर लगा विराम!
x

नई दिल्ली। हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) ने सोमवार को 20 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी। इससे पता चल रहा है कि हरियाणा में अब 'आप' और कांग्रेस के बीच गठबंधन नहीं होगा। सूत्रों के जानकारी अनुसार आप कांग्रेस से 10 सीट की मांग कर रही थी, वहीं कांग्रेस उसे सिर्फ सात सीट देने को तैयार थी।

जिन 11 सीटों पर कांग्रेस पहले ही उम्मीदवार घोषित कर चुकी है, वहां पर भी AAP ने अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं इनमें उचाना कलां से पवन फौजी, मेहम से विकास नेहरा, बादशाहपुर से बीर सिंह सरपंच, नारायणगढ से गुरपाल सिंह, समालखा से बिट्टू पहलवान, दाबवली से कुलदीप गदराना, रोहतक से बिजेंद्र हुड्डा, बहादुरगढ से कुलदीप चिकारा, बादली से रणबीर गुलिया, बेरी से सोनू अहलावत और महेन्द्रगढ से मनीष यादव को उतारा है। इन सभी सीटों पर कांग्रेस पहले ही अपने उम्मीदवार दे चुकी है।

Next Story