Begin typing your search above and press return to search.
State

अमित शाह के बयान पर आप का दिल्ली में विरोध प्रदर्शन, केजरीवाल ने कहा- बाबा साहेब का अपमान बर्दाश्त नहीं

Tripada Dwivedi
18 Dec 2024 5:35 PM IST
अमित शाह के बयान पर आप का दिल्ली में विरोध प्रदर्शन, केजरीवाल ने कहा- बाबा साहेब का अपमान बर्दाश्त नहीं
x

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के डॉ. भीमराव अंबेडकर पर दिए गए बयान को लेकर दिल्ली में विरोध प्रदर्शन किया। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इसे वंचित वर्गों और दलित समुदाय का अपमान बताया।

केजरीवाल ने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर देश के करोड़ों दलितों और वंचितों के लिए भगवान से कम नहीं हैं। उन्होंने संविधान में वंचितों को जीने और रहने का अधिकार देकर एक नई रोशनी दी। अमित शाह के बयान ने करोड़ों लोगों की भावनाओं को आहत किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अमित शाह का समर्थन करना भाजपा की "सोची-समझी रणनीति" का हिस्सा है।

उन्होंने मांग की है कि अमित शाह के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए और हम इस मुद्दे को दिल्ली के हर घर तक पहुंचाएगे।

Next Story