Begin typing your search above and press return to search.
State

हरियाणा में आम आदमी पार्टी का खाता नहीं खुलने से गदगद हुई आप सांसद स्वाती मालीवाल, बोलीं- 'ड्रामा मत करो और जनता के लिए काम करो'

Tripada Dwivedi
8 Oct 2024 2:12 PM IST
हरियाणा में आम आदमी पार्टी का खाता नहीं खुलने से गदगद हुई आप सांसद स्वाती मालीवाल, बोलीं- ड्रामा मत करो और जनता के लिए काम करो
x

नई दिल्ली। हरियाणा विधानसभा की 90 विधानसभा सीटों का मतगणना जारी है। आज शाम तक फैसला हो जाएगा कि किसकी सरकार बनेगी। वहीं हरियाणा में 'आप' का खाता नहीं खुला है। एक भी सीट 'आप' को नहीं मिली। इस चुनाव रिजल्ट को लेकर आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने 'आप' पर करारा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि ड्रामा करने के बजाय जनता के लिए काम करने की जरूरत है।

स्वाती मालीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा है कि सिर्फ कांग्रेस से बदला लेने के लिए 'आप' हरियाणा चुनाव में उतरी। 'आप' ने मुझपे BJP एजेंट होने के झूठे आरोप लगाया है। वहीं खुद आज INDIA अलायन्स से गद्दारी करके INC की वोट काट रहे हैं। यह सब तो छोड़ो 'आप' ने विनेश फोगाट तक को हराने के लिए प्रत्याशी उतारा। ऐसा हाल 'आप' का आ गया है कि अपने गृह राज्य में जमानतें नहीं बचा पा रहे हैं। अभी भी वक्त है, अहंकार छोड़ो, आखों से पर्दा हटाओ, ड्रामा मत करो और जनता के लिए काम करो।

Next Story