Begin typing your search above and press return to search.
State

आप सांसद संजय सिंह ने भाजपा को ललकारा! कहा- नियत साफ है तो जनसंख्या के आधार पर ओबीसी के लिए आरक्षण वाला बिल पास करे

Tripada Dwivedi
27 July 2024 2:10 PM IST
आप सांसद संजय सिंह ने भाजपा को ललकारा! कहा- नियत साफ है तो जनसंख्या के आधार पर ओबीसी के लिए आरक्षण वाला बिल पास करे
x

नई दिल्ली। जनसंख्या के आधार पर ओबीसी के लिए आरक्षण होने वाले बिल का बीजेपी ने विरोध किया था जिसपर आप सांसद संजय सिंह ने बीजेपी को दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों, अल्पसंख्यकों, मुस्लिमों, ईसाइयों, सिखों के विरोधी बताया है।

आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों, अल्पसंख्यकों, मुस्लिमों, ईसाइयों, सिखों के विरोधी हैं। अगर यह ओबीसी आरक्षण बिल आया है और बीजेपी की मंशा साफ है तो उन्हें ये बिल पास करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि यह बिल देश के पिछड़े वर्ग के लोगों के हित में है और हम इस बिल का एक बार नहीं बल्कि 1000 बार समर्थन करेंगे। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहना चाहता हूं कि अगर आपकी पार्टी और आपकी नियत साफ है तो इससे अच्छा कोई और बिल नहीं आ सकता है। इस बिल को आप पास करें, जनसंख्या के आधार पर ओबीसी के लिए आरक्षण होना चाहिए। इस बिल का विरोध करके बीजेपी ने अपना असली चेहरा पूरे देश के सामने उजागर कर दिया है।

Next Story