Begin typing your search above and press return to search.
State

दिल्ली में आम आदमी पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी, जानें केजरीवाल ने क्या कहा

Neeraj Jha
11 Dec 2024 11:59 AM IST
दिल्ली में आम आदमी पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी, जानें केजरीवाल ने क्या कहा
x


नई दिल्ली। दिल्ली में आम आदमी पार्टी अपने दम पर अकेले चुनाव लड़ेगी। पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने आज यह घोषणा की है। दरअसल ए एन आई ने आम आदमी पार्टी के कांग्रेस के साथ गठबंधन की संभावना जताई थी जिसे केजरीवाल ने खारिज कर दिया। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली चुनाव में वह किसी से गठबंधन नहीं करेगी और अपने बलबूते चुनाव लड़ेगी।

न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से दावा किया था कि आप और कांग्रेस के बीच गठबंधन की बात अंतिम चरण में है। गठबंधन में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के अलावा इंडिया गठबंधन के कुछ अन्य दलों को भी शामिल करने की बात सामने आई। एएनआई की ओर से सूत्रों के हवाले से किए गए दावे पर अरविंद केजरीवाल ने जवाब देते हुए खंडन किया। केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक पर एनआई के पोस्ट पर जवाब देते हुए कहा, 'आम आदमी पार्टी दिल्ली में इस चुनाव में अपने दम पर चुनाव लड़ेगी। कांग्रेस के साथ गठबंधन को कोई संभावना नहीं है।'

बता दें कि दिल्ली में अगले साल 2025 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। उम्मीद है कि फरवरी में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं। जनवरी में चुनाव आयोग चुनावों की तारीख का एलान भी सकता है।

Next Story