- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- बिहार में नहाने गए 7...
बिहार में नहाने गए 7 बच्चे डूबे, 5 मासूमों की मौत, 2 की तलाश जारी
रोहतास। बिहार के सासाराम में तुम्बा गांव के निकट सोन नदी में आज रविवार को स्नान करने गए सात बच्चे डूब गए। स्थानीय गोताखोरों की मदद से पांच बच्चों का शव निकाला गया है। वहीं दो बच्चों की तलाश अभी भी जारी है। बताया जा रहा है कि सभी बच्चे एक ही परिवार के थे। रविवार की सुबह चारों बच्चे और उसकी बहन की एक बच्ची सहित सात बच्चे नहाने के लिए सोन नदी में गए थे। नहाते समय अचानक सभी बच्चे गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और उन्होंने पांच बच्चों के शव निकाल लिए लेकिन दो बच्चे अब भी लापता हैं।
वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई। रोहतास के थाना अध्यक्ष ने बताया कि सूचना मिलने पर वह तुरंत टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पांच बच्चों के शव बरामद किए। दो बच्चों की तलाश में गोताखोर और एसडीआरएफ की टीम जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि सभी बच्चों की उम्र 8-12 वर्ष के बीच थी। बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेजा गया है।