Begin typing your search above and press return to search.
State

बोरवेल में फंसे 5 साल के बच्चे को निकालने का काम सोमवार से जारी, राजस्थान में पाइलिंग रिग से चल रहा बचाव ऑपरेशन

Nandani Shukla
11 Dec 2024 12:25 PM IST
बोरवेल में फंसे 5 साल के बच्चे को निकालने का काम सोमवार से जारी, राजस्थान में पाइलिंग रिग से चल रहा बचाव ऑपरेशन
x

राजस्थान। राजस्थान के दौसा में अधिकारियों ने 150 फीट गहरा सुरंग खोदने के लिए पाइलिंग रिग मशीन का इस्तेमाल करना शुरू किया है, ताकि 9 दिसंबर से खुले बोरवेल में फंसे पांच साल के बच्चे को निकाला जा सके।

आयुष नाम का बच्चा सोमवार शाम को खेत में खेलते समय बोरवेल में गिर गया था और करीब 4 बजे से बचाव कार्य शुरू किया गया। बचावकर्मियों ने कई अर्थमूवर्स और ट्रैक्टरों का उपयोग करके एक समान सुरंग खोदी और रस्सी तथा अन्य उपकरणों से बच्चे को बाहर निकालने की कोशिश की। समाचार एजेंसी ANI के अनुसार, बच्चे को पाइप के जरिए ऑक्सीजन दी जा रही है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। मंगलवार रात, बचाव स्थल पर एक Xcmg 180 पाइलिंग रिग मशीन को तैनात किया गया।

आर्यन को बचाने के लिए चल रहे ऑपरेशन के 42 घंटे बाद, 70 फीट गहरी सुरंग खोदी गई है, जबकि तापमान गिरकर 8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। राजस्थान के मंत्री और बीजेपी नेता किरोरी लाल मीणा बचाव स्थल पर पहुंचे, जहां आर्यन की हालत कैमरे के जरिए मॉनिटर की जा रही है। उन्होंने कहा-ऐसी घटनाएं देशभर में होती हैं। सरकार की दिशा तो है, लेकिन कोई कानून नहीं है। बोरवेल्स को ढकने के लिए एक कानून बनना चाहिए।

Next Story